Apnakhata Rajasthan – देशभर में भूमि संबंधित रिकॉर्ड जैसे – भू-राजस्व विवरण, भू-नक्शे, भूलेख , जमाबंदी नक़ल , खसरा-खतौनी , अपना खाता आदि को देखने के लिए विभिन्न राज्यों में ऑनलाइन पोर्टल शुरू किए गए हैं। इसी क्रम में, राजस्थान राज्य सरकार ने भी अपने नागरिकों की सुविधा के लिए https://apnakhata.rajasthan.gov.in/ और https://edharti.rajasthan.gov.in/ पोर्टल्स की शुरुआत की है। इन दोनों ऑनलाइन पोर्टल्स के माध्यम से, अब राजस्थान राज्य के नागरिकों को बहुत फायदा मिल रहा है।
Apna Khata Rajasthan पोर्टल की सहायता से, राजस्थान राज्य के नागरिक अब अपनी ज़मीन सम्बंधित विवरण ऑनलाइन घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। राजस्थान राज्य के नागरिकों को अब अपनी ज़मीन से संबंधित किसी भी कार्य के लिए तहसील या पटवारी के कार्यालय को नहीं जाना पड़ेगा। इस लेख के माध्यम से हम आपको Apna Khata राजस्थान पोर्टल से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में आपको विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे।
राजस्थान भू नक्शा कैसे देखें? | नामांतरण की स्थिति कैसे देखें? |
नामांतरण के लिए आवेदन कैसे करें? | eMitra लॉगिन कैसे करें? |
राजस्थान में भूलेख कैसे देखें? | – |
ApnaKhata Rajasthan क्या है ?
अपना खाता राजस्थान राज्य का एक ऑनलाइन सरकारी पोर्टल है जिसकी सहायता से राजस्थान के नागरिक अपने खेत या जमीन से जुड़ी सभी जानकारी जैसे अपना खाता , जमाबंदी, खसरा नंबर , भूमि का नक्शा आज आदि, घर बैठे बहुत आसानी से प्राप्त कर सकते हैं | इस पोर्टल की सहायता से अब नागरिकों को किसी भी सरकारी कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी | वे अपने घर बैठे अपने मोबाइल कंप्यूटर या लैपटॉप के माध्यम से भूमि संबंधित विवरण चेक या डाउनलोड कर सकते हैं |
Apna Khata पोर्टल के लाभ क्या हैं ?
अपना खाता राजस्थान ऑनलाइन पोर्टल नागरिकों के लिए निम्नलिखित लाभ प्रदान करता है जैसे-
1- राजस्थान जमाबंदी नकल खसरा खतौनी भूमिका नक्शा नामांतरण की स्थिति नामांतरण के लिए आवेदन राजस्थान भूलेख ईमित्र लॉगिन आदि
2- अपना खाता राजस्थान पोर्टल से राजस्थान के नागरिकों के समय की बचत होती है और किसी पटवारी के पास जाने की आवश्यकता नहीं होती है
इसके साथ-साथ अपना खाता राजस्थान पोर्टल पर नागरिकों के लिए नीचे दी गई सेवाएं भी उपलब्ध है जैसे-
ApnaKhata Rajasthan Portal पर उपलब्ध सेवाएं |
---|
⭐ राजस्थान जमाबंदी नकल (खसरा/खतौनी) देखना |
⭐ नामांतरण प्रतिलिपि शुल्क |
⭐ राजस्थान भू नक्शा (Bhu Naksha) ऑनलाइन चेक व डाउनलोड करना |
⭐ नामांतरण के लिये आवेदन करना- Mutation Application |
⭐ नामांतरण की स्थिति (Mutation Status) चेक करना |
⭐ ई-मित्र लॉगिन |
⭐ राजस्व अधिकारी लॉगिन |
⭐ Apna Khata Contact Details |
⭐ भूलेख, भूमि रिकार्ड्स, इत्यादि. |
अपना खाता राजस्थान जमाबंदी की नकल कैसे देखें और डाउनलोड करें ?
राजस्थान के नागरिक अपना खाता जमाबंदी की नकल देखने के लिए नीचे दिए गए निम्नलिखित चरणों का पालन करें
Step 1– सबसे पहले अपना खाता राजस्थान पोर्टल ( https://apnakhata.rajasthan.gov.in/ ) को मोबाइल या लैपटॉप में ओपन करें

Step 2- अपने खाते की जमाबंदी / नामांतरण की प्रतिलिपि प्राप्त करने के लिए नक्शे (मैप) मे अपना जिला व तहसील का चयन करें |

Step 3- जिला व तहसील का चयन करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें अपने गांव के नाम का चयन करें

Step 4- जमाबंदी / नामांतरण प्रतिलिपि के लिए विकल्प (⚪जमाबंदी की प्रतिलिपि / ⚪नामांतरण की प्रतिलिपि) किसी एक विकल्प का चयन करें

Step 5- (⚪जमाबंदी की प्रतिलिपि) विकल्प का चयन करने के बाद आप (खाता संख्या से / खसरा संख्या से / नाम से ) अपनी जमाबंदी की नक़ल खोज सकते हैं

Step 6 – खाता संख्या वाले रेडिओ बटन पर क्लिक करें फिर खाता संख्या वाले बॉक्स में अपनी खाता संख्या का चयन करें

Step 7- खाता संख्या का चयन करने के बाद (काश्तकार कि सूचना ) आ जाएगी

Step 8- जमाबंदी नकल डाउनलोड करने के लिए सबसे नीचे दो विकल्प (नक़ल -सूचनार्थ / ई-हस्ताक्षरित अधिकृत नकल) दिए गए हैं अब आप अपनी आवश्यकता अनुसार राजस्थान जमाबंदी पीएफ फॉर्म में डाउनलोड कर सकते हैं |